Reading:
Listerr से ऑनलाइन बिजनेस क्यों करे और कैसे करे !

Listerr से ऑनलाइन बिजनेस क्यों करे और कैसे करे !

January 31, 2021

ऑनलाइन का दौर

पिछले कई सालो से पूरी दुनिया में व्यापर और बिजनेस करने के तरीके बदले हैं, हर नया दौर एक बदलाव लाता हैं, और वही बदलाव के साथ अगर कार्य करने के तरीके नहीं बदले गए तो आप दरकिनार कर दिए जाते हैं | जिस तरह से पिछले दशक से इन्टरनेट तकनिकी और स्मार्ट फ़ोन का क्रेज बढ़ रहा, और सभी तरीके की व्यवस्था और लेन देन के माध्यम डिजिटल हो रहे हैं, उससे साफ़ ज़ाहिर हैं की अगला दशक एक बड़ा बदलाव की और बढ़ रहा हैं | और सभी तरह के बिजनेस डिजिटल हो यह इस बदलाव का एक केंद्र बिंदु बनता जा रहा हैं | तो बात साफ़ हैं की आने वाला दशक भारत के सभी बिजनेस के लिए कार्य प्रणाली में एक बदलाव लाने जा रहा हैं | और आप आपके बिजनेस को डिजिटल कर सके, इसके लिए लिस्टर एप एक सटीक माध्यम हैं |

क्या हैं लिस्टर एप

लिस्टर एप एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस हैं, जहाँ पर आप अपनी किसी भी तरीके की डिजिटल दूकान चालू कर सकते हैं, और बैठे बैठे अपने ग्राहकों से जुड़ सकते हैं | आप अपने मनचाहे प्रोडक्ट्स, सर्विसेज , आइटम्स आदि लिस्ट कर सकते हैं और ग्राहकों से आर्डर प्राप्त कर सकते हैं | लिस्टर एप आपको आपके ऐड और ऑफर्स बताने के लिए अनाउंसमेंट का फीचर भी देता हैं, जिससे आप आपके ग्राहकों को रोज़ आकर्षित कर सकते हैं | इस एप में एक अनोखा कनेक्ट फीचर जो आपको नए ग्राहकों से जुड़ने का तरीका देता हैं, जिससे आप आपकी सेल्स में वृद्धि कर पाते हैं | लिस्टर एप पर डिजिटल स्टोर चालू करना बड़ा ही आसान हैं |

डिलीवरी और पेमेंट

लिस्टर एप अपनी लिस्टर गो सर्विसेज के तहत ग्राहकों को होम डिलीवरी की सर्विस भी देता हैं, जिससे स्टोर को डिजिटल होने में पूरी आसानी हो जाती हैं | और इस डिलीवरी के लिए लिस्टर एप स्टोर के मालिक से कोई पैसा चार्ज नहीं करता हैं | लिस्टर मार्केटप्लेस पर एक ग्राहक सभी तरह के दुकानदारों के साथ जुड़ सकता हैं, तो इसलिए उसके लिए इस एप पर होना फायदेमंद होता हैं | आपके ग्राहकों से आर्डर का पेमेंट लिस्टर गो सर्विसेज के माध्यम से डिलीवरी करते समय प्राप्त कर लिया जाता हैं, और इसमें लिस्टर एप आपसे कोई कमीशन चार्ज नहीं करता | इसलिए लिस्टर एप दुकानदारों की पहली पसंद बन जाता हैं |

शुरुआत कैसे करे

लिस्टर एप पर अपना स्टोर चालू करने करने के लिए गूगल प्ले-स्टोर से एप डाउनलोड करे, या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ( यहाँ क्लिक करे ), और अपने आप को लिस्टर प्रो पर एक्टिवेट करे | लिस्टर एप से कार्यरत रहने के लिए आपको हर महीने या सालाना फीस देना होता हैं जिसकी लागत भी बहुत कम आती हैं | तो बड़ी आसानी और तेज़ी से दूकान डिजिटल करे और अपना व्यापार चालू करे |

Related Stories

Arrow-up