Reading:
Uploading and Updating a Product

Search the Knowledgebase

Search

Uploading and Updating a Product

by user
January 31, 2021

अपने लिस्टर स्टोर पर प्रोडक्ट्स कैसे जोड़े और कैसे उन्हें अपडेट करे |

Listerr is an online marketplace where you can connect to all the stores nearby your area. And also you can start your own digital store at the marketplace. To know more about how to add products and update products, please follow given instructions :

लिस्टर एक ऑनलाइन लोकल मार्केटप्लेस हैं, जहाँ पर आप अपने सभी नजदीकी स्टोर से डिजिटल माध्यम से कनेक्ट हो सकते हो और आर्डर बुक कर सकते हैं | और इसके साथ आप अपना खुदका डिजिटल स्टोर भी शुरू कर सकते हैं | स्टोर शुरू करने के लिए निचे बताये गए निर्देशों का पालन करे :

Step 1 : Click on list icon from footer section of Listerr Pro.
स्टेप 1 : लिस्टर प्रो के फूटर सेक्शन से लिस्ट आइकॉन पर क्लिक करे |
Step 2 : Click on Add button shown in front of store name.
स्टेप 2 : स्टोर के नाम के सामने दिए गए ऐड बटन पर क्लिक करे |
Step 3 : Here are two ways through you can add products in:
स्टेप 3 : यहाँ से दो तरीके से आप आपके स्टोर में प्रोडक्ट्स जोड़ सकते हैं :

Way 1

Add product by searching or adding by brandwise : Click on radio buttons, you can add multiple products in a single time and click on done button. Search the product and add the product as shown.

केटेगरी के हिसाब से दी गयी प्रोडक्ट डायरेक्टरी में से प्रोडक्ट सर्च करे और ब्रांड के हिसाब से एक साथ मल्टीप्ल प्रोडक्ट सेलेक्ट करे | निचे दिए डन बटन पर क्लिक करे और सभी प्रोडक्ट्स जोड़े |


Way 2

Type name of product, if not found in search result then click on add.Fill all the details required for product and click on done button.

अपने प्रोडक्ट का नाम लिखे और अगर वो आपको सर्च रिजल्ट मे नहीं दीखता है तो ऐड बटन पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को अपने हिसाब से जोड़े | सभी प्रकार की पूँछी गयी जानकारियाँ संलग्न करे और डन बटन पर क्लिक करे |

Step 4 : Hence your products are added.
स्टेप 4 : अब आपका प्रोडक्ट जुड़ चूका हैं |
Step 5 : To update this product click on this icon shown in front of product.
स्टेप 5 : अपने प्रोडक्ट को अपडेट करने के लिए, प्रोडक्ट के नाम के सामने दिए गए आइकॉन पर क्लिक करे और प्रोडक्ट की जानकारियाँ अपडेट करे |
Step 6 : Now you can update these details as shown, and click on done button
स्टेप 6 : अब आप दी गयी इन सब जानकारियों को अपडेट करे , और डन बटन पर क्लिक करे |
Step 7 : Your Product is updated.
स्टेप 7 : आपका प्रोडक्ट अपडेट हो चूका हैं |

Did you find this article helpful?
0 out of 0 found this helpful
Still have questions? Open a Support Ticket

Related Stories

Arrow-up