Reading:
Order Approval and Packing

Search the Knowledgebase

Search

Order Approval and Packing

by user
January 31, 2021

आर्डर लिस्ट मंजूर करे और पैक करे |

Listerr is an online marketplace where you can connect to all the stores nearby your area. And also you can start your own digital store at the marketplace. Know here how you can take orders for your store. Understand how you can approve and pack the order.

लिस्टर एक ऑनलाइन लोकल मार्केटप्लेस हैं, जहाँ पर आप अपने सभी नजदीकी स्टोर से डिजिटल माध्यम से कनेक्ट हो सकते हो और आर्डर बुक कर सकते हैं | और इसके साथ आप अपना खुदका डिजिटल स्टोर भी शुरू कर सकते हैं | यहाँ जानिये आप कैसे आर्डर प्राप्त कर सकते हैं और समझिये कैसे लिस्ट अप्रूव और पैक करे |

Step 1 : Firstly order is placed by a user directly to store. Listerr provide a medium of interaction that’s is calling feature, so that you can directly connect to store via call. So user can connect with store and confirm the order while the store owner is approving the order.
स्टेप 1 : सबसे पहले यूजर एप से आर्डर लिस्ट सीधे स्टोर को भेजता हैं. और इस समय यूजर का आर्डर लिस्ट स्टोर के यहाँ अप्रूवल यानी रजामंदी की प्रतीक्षा करता हैं | लिस्टर एप यूजर को स्टोर से सीधे जुड़ने के लिए एक कॉल करने का फीचर भी देता हैं, जिससे यूजर स्टोर को आर्डर भेजने के बाद सीधे बात कर सकते हैं |
Step 2 : Open order from footer section click on approve button given in front of shown lists.
स्टेप 2 : फूटर सेक्शन में दिए गए आर्डर सेक्शन को खोले, और आर्डर लिस्ट में दिए गए अप्रूव बटन पर क्लिक करे |
Step 3 : Here list is on approval status, here store have to confirm every item by clicking on Yes button if he have accept the item, store can also edit price and quantity. While if store don’t have that product so he can click on No button to decline the product. At the end Store have to fill the final amount of order list.
स्टेप 3 : यह जारी लिस्ट अभी अप्रूवल की प्रतीक्षा पर हैं, यहाँ स्टोर आर्डर लिस्ट में दिए गए सभी आइटम को एस बटन पर क्लिक करके और उन्हें मंजूरी देता हैं | यहाँ स्टोर आइटम के मुताबिक उसकी मात्रा और राशी भी साझा कर सकता हैं | और अगर कोई आइटम स्टोर के पास मौजूद नहीं होता हैं तो वह नो बटन पर क्लिक करके उसे मना करके हटा सकता हैं | आर्डर के अंत में स्टोर पूरी राशि भी साझा करता हैं और आर्डर लिस्ट को मंजूरी दे देता हैं |
Step 4 : After approval now, Store have to pack the list, so click on pack button and start clicking on done button for each items, so that it verifies that store have packed the order.
स्टेप 4 : अप्रूवल ( मंजूरी देने ) के बाद, स्टोर सभी आइटम को पैक करता हैं और इसके लिए हर आइटम पर डन बटन क्लिक करता हैं और अंत में डिलीवरी के विकल्प चुनता हैं |
Step 5 : After packing, select the mode of delivery: Self pick or Home delivery. Hence the process of approving and packing is over.
स्टेप 5 : पैक होने के बाद स्टोर डिलीवरी के विकल्प चुनता हैं | इस तरह से मंजूरी से लेकर पैकिंग का कार्य हो जाता हैं |

Did you find this article helpful?
0 out of 1 found this helpful
Still have questions? Open a Support Ticket

Related Stories

Arrow-up